भारत में हर दिन कोई न कोई व्रत व त्योहार मनाऐ जाते है, जिस कारण भारत को त्योहार का देश कहते हैं। जल्द ही मार्च का माह शुरु होने वाला है और ज्योतिष अनुसार यह माह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि इस माह कई बढे ग्रहों के गोचर के साथ-साथ कई महत्तवपुर्ण त्योहार भी रहने वाले हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से मार्च साल का तिसरा माह है लेकिन हिंदू कैलेंडर के लिहाज से साल का पहला। हिंदू पंचांग के अनुसार मार्च 2024 काफी खास रहने वाला है-
https://www.vinaybajrangi.com/blog/astrology/march-month-festival-list